06 December 2022 11:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रिड़मलसर की कृषि भूमि के अधिग्रहण का विरोध होना शुरू हो गया है। इस भूमि का पटवार हल्का शिवबाड़ी लगता है। आज इस मामले में रिड़मलसर के ग्रामीण संभागीय आयुक्त सहित कलेक्टर व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से मिले। ग्रामीणों का कहना है कि यह अधिग्रहण उनके ऊपर अन्याय है। दरअसल, यूआईटी द्वारा रिड़मलसर की कृषि भूमि का अधिग्रहण गौ पालन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके लिए 15 दिवस के भीतर आपत्तियां मांगी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि अधिग्रहीत हुई तो उनको व्यक्तिगत नुकसान तो होगा ही साथ ही साथ कृषि से खुशहाल रहने वाला गांव भी तबाह होगा। इससे पहले भी लोकलुभावन लालच देकर शिवबाड़ी में कॉलोनियां काटी गई थी। आठ साल में ही योजना सफल नहीं हुई। ऐसे में यूआईटी को हठधर्मिता ना करते हुए गोपालन की योजना जोड़बीड़ की हजारों बीघा जमीन पर करनी चाहिए।
संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा महासचिव नासिर शहजाद तंवर, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, पूर्व जिला परिषद सदस्य फिरोज कोहरी, अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा अकरम सम्मा, रिड़मलसर विकास समिति अध्यक्ष जावेद मांगलिया, वार्ड पंच लाल मोहम्मद, सलीम राजा, नयाज मोहम्मद, सोफिन सम्मा व रमजान तंवर शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
23 November 2020 07:34 PM