ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर के अशांत माहौल से शरीफ आदमी बेहद परेशान हैं। कभी फायरिंग, कभी लूट, कभी स्नेचिंग तो छोटी छोटी बातों पर हमले हो जाना अब
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार अल-सुबह सादुलगंज निवासी सुखदेव चायल के घर फायरिंग की वारदात हुई है। दो युवकों ने सात राउंड फायर किए। घटना सुबह करीब चार बजे की है। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में विकास की कुछ है तो है बस कहानियां। ज़मीनी हकीकत शर्मनाक है। अब मामला मुरलीधर कॉलोनी से आया है। जहां जलदाय विभाग ने लिटिल चिल्ड्रन स्कूल के सामने वाली गली का हुलिया ही बिगाड़ दिया।
*ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के बुकी या व्यापारी पर फायरिंग करने आए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोढ़ा पुत्र लक्ष्मण सिंह व खाजूवाला निवासी राजेश तरड पुत्र
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुछ दिनों पहले मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुए जमीन विवाद में घायल शकुंतला कौशिक की दौराने इलाज मौत हो गई है। दूसरी ओर शकुंतला देवी की मौत के बाद मामला काफी गरमा गया। शनिवार लगभग पूरे दिन
ख़बर यानी यथार्थ का चित्रण। ख़बर यानी ख़बर। घटना को तोड़-मरोड़ कर जन तक पहुंचाना ख़बर नहीं हो सकता। 'ख़बरमंडी' एक ऐसा मीडिया हाउस है जो जन तक सही समय पर सही ख़बर पहुंचाएगा तो लोक की समस्याओं को बेपर्दा कर समाधान के लिए आवाज़ भी बुलंद करेगा। 'ख़बरमंडी' का ध्येय सच्ची पत्रकारिता है। हम सभी तरह की ख़बरों को सबसे पहले पहुंचाने का दावा नहीं करते मगर कम समय में सही ख़बर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में विकास की कुछ है तो है बस कहानियां। ज़मीनी हकीकत शर्मनाक है। अब मामला मुरलीधर कॉलोनी से आया है। जहां जलदाय विभाग ने लिटिल चिल्ड्रन स्कूल के सामने वाली गली का हुलिया ही बिगाड़ दिया।
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 45 वर्षीय व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार अंत्योदय नगर निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर पारीक(शर्मा) ने आज कोठारी अस्पताल के पास खुद को
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दूध पीना भी जहर का काम कर सकता है यह अब साबित हो चुका है।लूणकरणसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई एक कार्रवाई यही साबित करती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने बीती
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब तो जनता भी कहने लगी है कि इस बीकानेर का कुछ नहीं हो सकता। यह निराशा एक दिन में नहीं आई, बल्कि यह तो वर्षों तक विकास की आस टूटते रहने का परिणाम है। टूटी सड़कों
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर के अशांत माहौल से शरीफ आदमी बेहद परेशान हैं। कभी फायरिंग, कभी लूट, कभी स्नेचिंग तो छोटी छोटी बातों पर हमले हो जाना अब
*ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अहिंसा को परम धर्म मानने वाले जैन धर्म में त्याग और तपस्या का परम महत्व है। यहां छोटे छोटे बच्चे भी कठिन तपस्या कर चौंका देते हैं। जैन धर्म में एक उपवास भी बेहद कठिन होता है।*
इस