11 September 2025 05:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में फिर से बंदरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक गंगाशहर अस्पताल में प्रतिदिन मंकी बाइट के 2 से 5 केस आ रहे हैं। गुरूवार सुबह अमरपुराबास में बंदरों ने उत्पात मचाया। यहां एक बच्चे सहित अन्य को काटा। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों से यह सिलसिला जारी है। बता दें कि इससे पहले 22 अगस्त को दो बंदरों को तेरापंथ भवन के सामने पकड़ा गया था। इन दोनों बंदरों को पब्लिक पार्क स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में ले जाया गया, वो दोनों आज भी उसी रेस्क्यू सेंटर में बंद हैं।
इसके बाद भी बंदरों का आतंक थमा नहीं। सूत्रों के मुताबिक मुक्ताप्रसाद इलाके में बंदरों का एक झुंड कुछ समय पहले देखा गया था। इतनी बड़ी तादाद में बंदर कहां से आए, यह पता नहीं, मगर यह साफ हो गया है कि बीकानेर में इस समय काफी संख्या में बंदर हैं।
अनुमान है कि गंगाशहर व भीनासर इलाके में अभी भी 3-4 बंदर हैं। वन विभाग के अनुसार बंदरों को भगाने के लिए छोटे पटाखों का प्रयोग भी किया जा सकता है। पटाखों की आवाज से बंदर भागते हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए जिला कलेक्टर प्राधिकारी है। अगर आपको कहीं भी बंदर दिखे तो आप 7014330731 पर ख़बरमंडी न्यूज़ को सूचित करें। बंदर काट ले तो तुरंत अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाएं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM