10 September 2025 12:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार अल-सुबह सादुलगंज निवासी सुखदेव चायल के घर फायरिंग की वारदात हुई है। दो युवकों ने सात राउंड फायर किए। घटना सुबह करीब चार बजे की है। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से उतरा और घर के थोड़ा नजदीक गया, फिर गोलियों की बौछार कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डायनिंग हॉल के शीशे क्षतिग्रस्त हुए। माना जा रहा है कि यह फायरिंग सुखदेव को भयभीत करने के उद्देश्य से की गई। इसी वजह से अलसुबह तब फायरिंग की गई, जब सब सो रहे होते हैं।
बताया जा रहा है कि सुखदेव को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दे रखी थी। मामला पांच करोड़ की फिरौती मांगने का है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पुलिस ने मुक्ताप्रसाद इलाके से लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो गुर्गों को हथियारों सहित दबोचा था। कुख्यात हथियार सप्लायर बज्जू निवासी श्रवण सिंह सोढ़ा व खाजूवाला का राजेश तरड अभी भी पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों ने बताया था कि वे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के संपर्क में हैं। उन्होंने बीकानेर के किसी बड़े बुकी या व्यापारी पर फायरिंग के लिए उनको सुपारी दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि श्रवण व राजेश को बुकी या व्यापारी का नाम नहीं पता। टारगेट का नाम फायरिंग से ठीक पहले ही बताया जाता। दूसरी ओर सुखदेव चायल के घर फायरिंग हुई है। यह मामला गैंगस्टर रोहित गोदारा से मिली धमकी से जुड़ा माना जा रहा है।
बता दें कि पुलिस की अलग अलग टीमें इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। चारों ओर नाकाबंदी भी करवाई गई।फिलहाल फायरिंग करने वाले बदमाशों को ट्रेस आउट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।
RELATED ARTICLES
01 May 2020 10:32 PM