31 August 2025 11:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब तो जनता भी कहने लगी है कि इस बीकानेर का कुछ नहीं हो सकता। यह निराशा एक दिन में नहीं आई, बल्कि यह तो वर्षों तक विकास की आस टूटते रहने का परिणाम है। टूटी सड़कों व गड्ढ़ों सहित घटिया व बेतरतीब सीवरेज बीकानेर को लगातार प्रताड़ित कर रही है। आज की बरसात ने एक बार फिर बीकानेर को डर-मय कर दिया। जलभराव की समस्या गड्ढों व घटिया सीवरेज की वजह से भय का कारण बनी।
इस बीच ख़बर यह भी है कि गंगाशहर में कुछ दिन पहले जो पाताल का मुंह खुला था, अब वह एक डायनोसोर को भी एक बार में निगल जाने जितना बड़ा हो गया है।
मामला महावीर चौक से नोखा रोड़ की तरफ जाने वाली रोड़ की एक नंबर गली का है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने कुछ दिन पहले ख़बर लगाई तो अलग अलग विभाग पहुंचे। हालांकि काम किसी ने नहीं किया, सबने एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल दी। स्पष्ट रूप से यह समस्या सीवरेज से जुड़ी है।
हाल फिलहाल आमजन ने बैरिकेडिंग करके पशुओं व इंसानों को सुरक्षित किया है। रास्ता अवरुद्ध हो गया है। सवाल यह है कि यही हालात किसी विधायक, मंत्री, कलेक्टर आदि के निवास के आगे होते तब भी ऐसे ही लापरवाही की जाती क्या ?? यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि बीकानेर की स्थिति बद से बद्तर होती ही जा रही है मगर किसी कोई मतलब नहीं। वरना समाधान करना इतना भी कठिन नहीं है।
ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल सभी बीकानेर वासियों से निवेदन करता है कि बरसात के समय सड़कों पर आवागमन करते वक्त विशेष सावधानी बरतें। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES