19 December 2022 07:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप बीकानेर के ग्रामीण अंचल में रहते हैं तो सावधान, आपकी एक ग़लती से आपका बिजली कनेक्शन कट सकता है। दरअसल, जोधपुर डिस्कॉम, बीकानेर जिला- वृत क्षेत्रान्तर्गत कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 5.00 से 8.30 बजे तक एवं शाम को 5.30 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक सिंगल फेस विद्युत सप्लाई के दौरान क्षेत्र के कुछ कृषकों द्वारा फेस विभाजित कर कुओं पर विद्युत सप्लाई लिया जाना संज्ञान में आया है। ऐसे में 11 के.वी. फीडरों पर लोड बढ़कर 120 से 150 एम्पीयर तक हो जाता है व ओवरलोडिंग के कारण विद्युत सप्लाई काटनी पड़ती है।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह मीना ऐसे क्षेत्रों में प्रातः 5.00 से 8.30 बजे तक एवं शाम 5.30 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक आम घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को एवं विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु अबाधित सिंगल फेस विद्युत सप्लाई उपलब्ध करवाने को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी कृषकों से अपील की है कि वे जनहित में फेस विभाजित कर कुंए चालू न करें अन्यथा सतर्कता दलों द्वारा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं 11 केवी फीडर जिनका लोड 20 एम्पियर से अधिक होगा, उनकी सप्लाई भी काट दी जाएगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM