19 August 2025 11:13 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के बेटे आईपीएस प्रेमसुख डेलू पर गुजरात का विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। 6 साल में 12 सरकारी परीक्षाएं पास करते हुए पटवारी से आईपीएस का सफर तय करने वाले आईपीएस प्रेमसुख डेलू ने नौकरी करते हुए भी काफी प्रेरणादायक कार्य किया है। यही वजह है कि उन्हें गुजरात सरकार ने लगातार साढ़े तीन साल तक जामनगर एसपी के पद पर लगाए रखा। अब उनका तबादला गुजरात के सुरेंद्रनगर किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्रनगर में क्राइम रेट बहुत ज्यादा है। विशेषतौर पर सुरेंद्रनगर को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से आईपीएस प्रेमसुख डेलू की पोस्टिंग सुरेंद्रनगर की गई है। दरअसल, सुरेंद्रनगर एक बड़ा जिला है। जिसमें अन्य राज्यों के बॉर्डर भी लगते हैं। कुछ समय पूर्व भी एक मामले को हैंडल करने के लिए प्रेमसुख को सुरेंद्रनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
बता दें कि प्रेमसुख बीकानेर की नोखा तहसील के एक छोटे से गांव रासीसर के रहने वाले हैं। वे 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
04 September 2020 08:19 PM