12 September 2025 07:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के नौ थानों के थानाधिकारी जल्द ही बदलने वाले हैं। आगामी डेढ़ माह के अंदर बीकानेर जिले के थानों में बड़ा परिवर्तन होगा। दरअसल, बीकानेर जिले में तैनात नौ थानाधिकारियों सहित जिले से संबंधित करीब 27 सब इंस्पेक्टर अब सीआई पद पर प्रमोट हो गये हैं। अब इनके कांधे पर तीन स्टार चमकेंगे। हालांकि अभी डेढ़ महीने की पीसीसी होनी बाकी है। पीसीसी के बाद इनके दो सितारे तीन में बदल जाएंगे।
इस प्रमोशन की वजह से गंगाशहर, कोतवाली, नयाशहर, रणजीतपुरा, गजनेर, कोलायत, पूगल, जसरासर, देशनोक, महाजन, छत्तरगढ़ थानों के थानाधिकारी बदल जाएंगे। इसके अलावा एसपी का रीडर, विद्युत थाना प्रभारी, जीआरपी, डीएसटी सहित विभिन्न थानों के सेकंड अफसर भी बदल जाएंगे।
ये बने सीआई: गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, कोतवाली थानाधिकारी जसवीर कुमार, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, रणजीत पुरा थानाधिकारी राकेश स्वामी, गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह, कोलायत थानाधिकारी लखवीर गिल, पूगल थानाधिकारी पवन सिंह, जसरासर थानाधिकारी संदीप पूनिया, देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत, महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, छत्तरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल, डीएसटी के संदीप खीचड़, एसपी के रीडर जगदीश सिंह, एसीबी में तैनात आनंद मिश्रा, पिंकी गंगवाल व श्रवण विश्नोई, सदर के राजीव रॉयल, विद्युत थाने की विजयश्री, रेणुबाला, लाइन पुलिस के प्रताप, बीछवाल की सुशीला, सुरेंद्र बारूपाल, विशु शर्मा, जीआरपी की नेहा राजपुरोहित, रमेश बिट्ठू, सुषमा शेखावत , महेंद्र सेन व संध्या।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर सीआई पद पर प्रमोट हुए थे।ऐसे में अब बीकानेर में भारी परिवर्तन होगा। नियमानुसार प्रमोशन के साथ ही जिला बदल दिया जाता है। ऐसे में बीकानेर में अब आसपास के जिलों सहित राजस्थान के अलग अलग जिलों से अफसर आएंगे। पूर्व में बीकानेर जिले में रह चुके सब इंस्पेक्टर भी अब सीआई बनकर वापिस बीकानेर लौटेंगे।
RELATED ARTICLES