16 October 2022 02:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दीपावली सिर पर है और अभी तक शहरी आबादी के लिए सबसे बड़ा खतरा बनी पटाखा दुकानों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस बार भी असंख्य बारूदी पटाखों से भरी ये दुकानें भरे बाजारों में लगने की आशंका है। स्थाई लाइसेंस प्राप्त इन दुकानों पर प्रशासन अब तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है।
हालांकि कम खतरे वाली अस्थाई व छोटी दुकानों को एम एम ग्राउंड आदि दूर दराज स्थानों में लगवाने की तैयारियां चल रही है।
बता दें कि बीकानेर में 60 स्थाई लाइसेंस के दुकानदार हैं। ये दुकानें मटका गली, कोटगेट क्षेत्र के बाबूजी प्लाजा के पास, रानी बाजार, गोगागेट पशु चिकित्सालय के सामने सहित विभिन्न भरे बाजारों में लगती है। इन दुकानों में अगर आग लगी तो जन-धन की बड़ी हानि हो सकती है। वजह, ये सभी बड़े पटाखा विक्रेता है। इनके पास स्टॉक भी भरपूर रहता है। इस बार इन स्थाई दुकानों पर खतरा कई अधिक रहेगा। प्रशासन ने अस्थाई दुकानदारों को बाहरी क्षेत्रों में एक जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अधिकतर ग्राहक हर क्षेत्र के बीच में लगी स्थाई दुकानदारों पर पहुंचेंगे। ऐसे में इस बार खतरा और भी बड़ा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि बाबूजी प्लाजा के पास लगी पटाखा दुकानों के पीछे कई सारे मार्केट हैं। यहां ग्राहकों व व्यापारियों की भारी भीड़ रहती है। इन 4-5 मार्केटों में अधिकतर दुकानें कपड़े की हैं। ऐसे में अगर यहां आग लगी तो वह देखते ही देखते विकराल रूप ले लगी। इसी तरह मटका गली की दुकान में आग लगने की स्थिति में पूरा बाजार खतरे में आ जाएगा। पास से गुजरने वाली ट्रेनें भी संकट में रहेगी। रानी बाजार स्थित गली में कई स्थाई पटाखा विक्रेता है। इसके ठीक पीछे बड़ा अस्पताल भी है। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज़ भर्ती रहते हैं। वहीं पशु चिकित्सालय के सामने की दुकान आबादी से लेकर बेजुबान पशुओं के लिए बड़ा खतरा है।
अब देखना यह है कि प्रशासन आमजन की ज़िन्दगी से खिलवाड़ रही इन दुकानों को कहीं दूर शिफ्ट करवाता है या मौन रहता है। बता दें कि इस बार इन स्थाई व बड़ी दुकानों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट इसलिए अधिक जरूरी हो गया है, क्योंकि अस्थाई दुकानदारों के दूर जाने से इन कुछ एक दुकानों पर ही शहर की अधिकतर भीड़ इकट्ठा होगी। ऐसे में खतरा बड़ा हो चुका है। अगर स्थाई दुकानें भी पहले की तरह जगह जगह होती तो भीड़ बंट जाती। ऐसे में खतरा भी छोटा हो जाता।
RELATED ARTICLES
24 September 2025 03:40 PM
24 February 2022 11:44 AM