24 September 2025 01:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) जनता को मूर्ख बनाने और प्रताड़ित करने का काम धड़ल्ले से जारी है। आश्चर्य यह है कि जनता ने जिन्हें अपना प्रतिनिधि माना वे जनप्रतिनिधि भी मौन है। इस चुप्पी के पीछे क्या डर है और क्या रहस्य, यह तो जनप्रतिनिधि ही जाने।
मामला गंगाशहर के गांधी चौक का है। 10-12 दिनों से गांधी चौक पूरी तरह खोदा हुआ पड़ा है। गांधी चौक पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड़ बनाई जानी है। पीडब्ल्यूडी को गंगाशहर में कुल पांच जगह सड़क का काम करवाना है। इस काम का ठेका एटलस बिल्ड कॉइन कंपनी को दिया गया है। लेकिन ठेकेदार कंपनी को जनता की पीड़ा और बाजार के तबाह होने से कोई मतलब ही नहीं है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने इस समस्या को उठाया था। इसके बाद शिकायतें भी पहुंची। आज पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची। युवा नेता हेमंत कातेला व युवा समाज सेवी सोनू त्रिपाठी के नेतृत्व में जनता ने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। अधिकारियों ने लापरवाही स्वीकार की।
ख़बरमंडी से बात करते हुए जेईएन अमन शर्मा ने कहा कि ठेकेदार दुर्गा प्रसाद सोनी बीकानेर से बाहर गया हुआ है। इस वजह से काम में देरी हो गई।
यह हास्यास्पद है कि सड़क खोदकर ठेकेदार बाहर चला गया। जनता रोए तो रोए। सवाल उठते हैं कि ठेकेदारों की लापरवाही पर अधिकारी एक्शन क्यूं नहीं लेते? क्या ठेकेदारों पर नियम कायदे लागू नहीं होते। क्या सारे नियम कायदे केवल आमजनता पर ही लागू हैं।
बहरहाल, जेईएन ने गुरुवार तक काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि जनता को 10-12 दिनों तक बिना काम प्रताड़ित करने वाले ठेकेदार पर क्या एक्शन लिया जाता है? काम कब तक शुरू होता है और पूरा होता है। हालांकि काम की गुणवत्ता पर अलग से बात की जाएगी। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES