28 September 2020 02:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में फर्जी पेन कार्ड माफिया से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। हालांकि यह खेल 13 तेरह साल से चला आ रहा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस फर्जीवाड़े को लेकर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। सीआईडी सीबी एएसपी प्यारेलाल के अनुसार गंगाशहर निवासी मनीष छाजेड़ पुत्र लूणकरण छाजेड़ से जुड़े एक फर्जीवाड़े के मामले की जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। दरअसल, सुनील सोनी, उसकी पत्नी सुमित्रा व जुगल भारती के फर्जी अकाउंट खोलकर उसमें शेयर मार्केट का काम किया गया। बताया जा रहा है कि मनीष छाजेड़ द्वारा चार बैंकों में 15 फर्जी खाते खुलवाए गये थे। इन्हीं फर्जी खातों से ये ट्रांजेक्शन किए गए। जिसपर टैक्स रिकवरी का नोटिस इन तीनों परिवादियों को मिला तो मुकदमें दर्ज हुए। जिसमें एस आई, थानाधिकारी से लेकर सीआईडी सीबी के एएसपी तक ने जांच की। तीनों स्तर की जांच में मनीष छाजेड़ को मुख्य अभियुक्त माना गया।
इसी मामले में चली जांच के दौरान पता चला कि मनीष छाजेड़ द्वारा फर्जी पेन कार्ड बनाए गये। हालांकि मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगर एक्शन लेता है तो और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। लेकिन एक खुलासा यह भी हुआ कि मनीष छाजेड़ ने ऐसे लोगों का फर्जी राशन कार्ड व पेन कार्ड बना दिया, जिनका इस दुनिया में कोई अस्तित्व ही नहीं था। प्यारेलाल के अनुसार ये लोग महज डिजीटल अवतार थे। लूणकरणसर क्षेत्र के पते पर बताए इन डिजीटल लोगों के अस्तित्व की किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई। बता दें कि फर्जी पेन कार्ड सामान्य फर्जीवाड़ा नहीं है। इन्हीं फर्जीपेन कार्ड के प्रयोग से आमजन को लाखों करोड़ों की चपत लगाई जाती है तो सरकार को भी भारी नुक़सान हो रहा है। हालांकि कोई भी आम नागरिक इस फर्जीवाड़े के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा सकता है। प्यारेलाल के अनुसार देशहित में कोई भी नागरिक चाहे वह पीड़ित हैं या नहीं है, फर्जी पेन कार्ड माफिया के खिलाफ मुकदमा करवा सकता है। अगर ऐसा कोई मुकदमा हुआ तो मनीष छाजेड़ के और भी फर्जीवाड़े तो सामने आएंगे ही, बल्कि बीकानेर में सक्रिय और भी माफियाओं के नाम उजागर हो सकते हैं। जनहित के इस मामले में कभी संज्ञान हुआ तो बहुत सारे आम लोगों को राहत मिलेगी। अब देखना यह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या कोई आम आदमी इस मामले में आगे आता है या फर्जी पेन कार्ड माफिया को आजादी देकर और भी मजबूत करता है।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
12 August 2020 06:36 PM