03 April 2020 03:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इमरजेंसी से प्रभावित बीकानेर के लिए बीकानेर पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी ने 51 लाख रूपए की अनुशंसा की है। यह अनुशंसा चिकित्सा उपकरण, राशन सामग्री व कोरोना से लड़ाई में अन्य आवश्यकताओं के लिए की गई है। इस राशि में से इकत्तीस लाख रुपए विशेष उपयोगी साबित होंगे। बता दें की तीस लाख रूपए पचास इंफ्यूजन पंप, एक सौ पचास क्लोज्ड सक्शन केथेटर्स, एक हज़ार एन-95 मास्क व अन्य मेडिकल उपकरणों पर खर्च होंगे। इसके अलावा एक लाख रूपए के मास्क होमगार्ड व पुलिस के जवानों के लिए दिए गए हैं। वहीं पांच लाख रूपए गौशालाओं में चारे के लिए व दस लाख रूपए राशन सामग्री के लिए दिए गए हैं। विधायक कोटे से दी गई इस राशि के अलावा महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के माध्यम से पांच लाख रुपए भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय कि विधायक सिद्धि कुमारी ने गंगाशहर निवासी गोविंद सारस्वत व उनके परिवार को बीकानेर लाने में अंतिम रूप से परिणामजनक भूमिका निभाई। जिसके बाद गोविंद ने अपने परिवार सहित बीकानेर पहुंचते ही सीएमएचओ को सूचना देकर स्क्रीनिंग करवाई तथा होम आइसोलेशन में रहे।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM