28 March 2021 10:33 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों सहित जहर खा लिया। पिता व एक बेटी की मौत हो गई है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी तलाई की 10 नंबर गली का है। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि 65 वर्षीय शौकत अली पुत्र गुलाम अली व उसकी एक बेटी जौनिया की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी बेटी बबली की सांसें चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
माचरा के अनुसार बबली पर जहर का असर अधिक नहीं हुआ है। ऐसे में वह खतरे से बाहर है। बबली के हाथ की नसें भी काटी हुई थी। वहीं मृतकों के हाथ व गर्दन की नसें काटी हुई थी। हालांकि नसें काटने से मृत्यु होना नहीं माना जा रहा है। मृत्यु का कारण जहर ही माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार जौनिया व बबली की शादी सीकर व डीडवाना हुई थी। लेकिन दोनों एक बार ससुराल गई, फिर पीहर आ गई। वहीं शौकत की पत्नी भी नहीं है। घटना के पीछे स्पष्ट कारणों का खुलासा बबली के होश में आने पर ही होगा। ख़बर लिखने तक बबली का इलाज चल रहा था। थानाधिकारी मनोज माचरा अस्पताल में मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
18 January 2025 09:40 PM