20 December 2020 12:03 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस पर आक्रमणकारी वारदातें करने लगे हैं। बीती रात करमीसर चौराहे पर ऐसी ही गंभीर वारदात हुई। एक कार व बोलेरो कैम्पर में सवार 5-6 नशे में धुत्त बदमाश अचानक चौराहे के पास खड़ी मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने लगे। ये मोटरसाइकिलें मिठाई की दुकान के कर्मचारियों की थीं। एक एक कर मोटरसाइकिलों को टक्कर मारती गाड़ियां देख थोड़ी ही दूरी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का हैड कांस्टेबल दौड़कर मौके पर गया। पुलिस को देख कार ने बैक लगाते हुए एचसी जगदीश चंद्र को टक्कर मारी। मामला यहीं नहीं थमा, बदमाशों ने कार को बार बार आगे पीछे किया और हैड कांस्टेबल के पैर पर से गाड़ी निकालकर फरार हो गए।
इस बीच दूसरे कांस्टेबल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया बताते हैं। मामले की जांच कर रहे नयाशहर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप पूनिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में मिठाई दुकानदार से किसी की कोई रंजिश सामने नहीं आई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को दबोच लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कार में चालक सहित तीन जने व कैम्पर में भी दो-तीन जने थे। मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस की वजह से आमजन सुरक्षित महसूस करता है, अगर पुलिस पर ही हमले होंगे तो आमजन पर खतरा बढ़ेगा। ऐसे में ऐसे अपराधियों का हौसला खत्म करना जरूरी है।
RELATED ARTICLES
04 September 2020 08:19 PM