21 April 2021 11:08 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लगता है जैसे बुधवार की पहली रिपोर्ट ने ही मंगलवार को मात देने की ठान ली है। अभी आई पहली रिपोर्ट में कुल पांच सौ पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 2578 सैंपल जांच में से यह पांच सौ पॉजिटिव निकले हैं। सुखद यह है कि प्रतिशत के लिहाज से मंगलवार की तुलना में पॉजिटिव आंकड़ा कम है। मंगलवार को करीब 32 प्रतिशत लोग पॉजिटिव निकले थे, जबकि आज करीब 19 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव निकले हैं। बता दें कि मंगलवार को 840 पॉजिटिव का रिकॉर्ड बना था।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
27 March 2020 02:03 PM