20 May 2025 09:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर आ रहे हैं। वे यहां अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेल्वे स्टेशन व इस योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पलाना में सभा भी करेंगे। इस दौरान वीआईपी के अतिरिक्त बीजेपी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसी के मद्देनजर जिला पुलिस ने डायवर्जन रूट निर्धारित किए हैं।
पुलिस के अनुसार इस दौरान देशनोक व पलाना मार्ग पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान गंगानगर रोड़ से पलाना सभा स्थल आने वाले वाहनों को बीकानेर, उदयरामसर, पलाना का रूट अपनाना होगा। वहीं नागौर-नोखा की तरफ से सभा स्थल आने वालों को नोखा भामटसर जांगलू पिथरासर बरसिंहसर होते हुए पलाना पहुंचना होगा। जोधपुर की तरफ से आने वालों को किसनासर इंटरसेक्शन एक्सप्रेस वे(भारतमाला) से जांगलू पिथरासर बरसिंहसर, हनुमानगढ़ की तरफ से भारत माला रोड़ से आने वालों को रासीसर इंटरसेक्शन भामटसर जांगलू पिथरासर बरसिंहसर, जयपुर सीकर रतनगढ़ व सरदारशहर की तरफ से आने वालों को नौरंगदेसर इंटरसेक्शन भारतमाला सड़क रासीसर इंटरसेक्शन भामटसर जांगलू पिथरासर बरसिंहसर, बीदासर-सालासर-सुजानगढ़ की तरफ से आने वालों को जसरासर, साधासर, कुचोर आथूणी नापासर उदयरामसर होते हुए पलाना स्थित सभा स्थल पहुंचना होगा।
इसी तरह कोलायत जयसिंहदेसर मगरा की तरफ से आने वालों को पिथरासर बरसिंहसर तथा पांचू की तरफ से आने वालों को पांचू किशनासर जांगलू पिथरासर बरसिंहसर होते हुए पलाना स्थित सभा स्थल पहुंचना होगा।
इस दिन नोखा से बीकानेर व बीकानेर से नोखा आने जाने वाले यात्री वाहनों व बसों से पुलिस ने रासीसर इंटरसेक्शन व नौरंगदेसर भारतमाला का उपयोग करते हुए आवागमन करने की अपील की है।
-पार्किंग की ये है व्यवस्था: पीएम की सभा में जाने वालों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा पलाना स्थित श्रीराम फूड मेगा पार्क में दी जाएगी। यहां आठ ब्लॉक बनाए गए हैं। आने वालों को वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़े करने होंगे।
-यहां पूर्ण बंद रहेगा यातायात: 22 मई को एन एच 62 (नागौर-बीकानेर) पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। इस क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त इस दिन जैसलमेर रोड़ पर गांधी प्याऊ, खाजुवाला रोड़ पर शोभासर चौराहा, श्रीगंगानगर रोड़ पर बीछवाल बाईपास व जयपुर रोड़ पर जयपुर बाईपास चौराहा एवं नौरंगदेसर से शहर बीकानेर के मार्ग एवं बीकानेर से नोखा के मार्ग पर सुबह 5 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
23 April 2020 05:50 PM