03 April 2020 11:59 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भीनासर निवासी के नौकर द्वारा फांसी के फंदे से लटककर जान देने का मामला सामने आया है। गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि गुलाबचंद दफ्तरी के यहां रहने वाला नौकर संजय आज सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना के पीछे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि असम निवासी संजय पिछले दस साल से इनके यहां नौकरी करता था। वह दफ्तरी का ड्राईवर था। वहीं मृतक के परिजनों को असम में सूचना दी गई है लेकिन लॉक-डाउन की वजह से उनका आना तय नहीं लग रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस थोड़ा इंतज़ार करेगी, परिजनों के न आने की स्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। मृतक ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। ऐसे में घटना के पीछे रहस्य बना हुआ है।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
