04 August 2020 11:46 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से जुड़ी रात की राहत भरी ख़बर आई है। आज दिनभर में 93 मरीज़ ठीक हो गये। वहीं कल तक 1549 ठीक हो चुके थे। इस तरह आज के 24 मिलाकर अब तक हुए कुल 2226 पॉजिटिव में से 1642 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज की तीन मृत्यु को मिलाकर अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव जान गंवा चुके हैं, जिनमें मरने के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट होने वालों की तादाद भी शामिल है। बता दें कि बीकानेर में अब 533 केस एक्टिव है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM