30 August 2021 08:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गरीब किसानों के उत्थान के लिए बनी सरकारी योजना के लाखों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है। मामले में कालू पुलिस ने लूणकरणसर तहसील हाल जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर निवासी राजेंद्र मूंड पुत्र गोपालराम मूंड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 2013-14 का बताया जा रहा है। कालू निवासी 52 वर्षीय सुशील पुत्र श्याम सुन्दर ब्राह्मण ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र मूंड व अन्य ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम से लाखों रूपए उठा लिए। कालू थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी मरुभूमि शोध एवं अनुसंधान संस्थान बीकानेर का पदाधिकारी है। इस संस्था ने सरकार की 'आत्मा परियोजना' के तहत किसानों को प्रशिक्षण देने का काम लिया था। इसमें बिना प्रशिक्षण दिए ही फर्जी तरीके से परिवादी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपए का गबन कर लिया। जबकि आत्मा परियोजना के तहत किसानों को खेती के संबंध में प्रशिक्षण देना था।
पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मूंड व दो अन्य के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी महेंद्र मीणा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजेंद्र मूंड कांग्रेस नेता हैं तथा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव है।
RELATED ARTICLES
29 March 2024 11:55 PM