21 August 2025 07:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शिवबाड़ी से गंगाशहर, सुजानदेसर व भीनासर क्षेत्र में हुए अरबों रूपए के सीवरेज के काम ने स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार कर रखा है। यहां की जनता अव्यवस्थित व घटिया क्वालिटी की सीवरेज लाइन की वजह से हर दिन प्रताड़ित हो रही है। जनता की इस पीड़ा से किसी भी नेता को कोई मतलब नहीं है। कोई भी नेता इस मुद्दे पर आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। छोटे छोटे मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करने वाले नेता भी चुप हैं। इस बड़े मामले में नेताओं की चुप्पी सवाल खड़े करती है।
बता दें कि गंगाशहर की हर गली हर सड़क सीवरेज चैंबर व लाइन की वजह से खराब हो रखी है। चैंबर जमीन से ऊपर उठे हुए हैं तो कहीं नीचे धंसे हुए हैं। सीवरेज चैंबर के आसपास जमीन धंसना तो आम बात है। ताज़ा मामला महावीर चौक से पीछे वाली गली से आया है। महावीर चौक से नोखा रोड़ की तरफ की पहली गली में लगातार जमीन धसक रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह सब सीवरेज के घटिया काम का नतीजा है। इससे पहले भी इसी गली में दो जगह ऐसे ही जमीन धसक गई थी। काफी बड़ा गड्ढा हो चुका है। यह गड्ढ़ा और आगे बढ़ सकता है।
-बीजेपी के बोर्ड के समय हुआ टेंडर: सीवरेज का करीब साढ़े चार सौ करोड़ रूपए का यह प्रोजेक्ट नगर निगम में बीजेपी के बोर्ड के वक्त हुआ। जब काम पूरा हुआ तब भी बीजेपी का बोर्ड ही था। लगातार 10 साल बीजेपी निगम की सत्ता में रही। सीवरेज का घटिया काम होते सबने देखा मगर चुप्पी साधे रखी।
-जांच हो तो सामने आ सकता है बड़ा घपला : चर्चा आम यह है कि गंगाशहर, सुजानदेसर, भीनासर सहित शिवबाड़ी क्षेत्र में सीवरेज का काम बहुत ही घटिया क्वालिटी का किया गया। कंपनी ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया, फिर भी किसी ने इस पर कोई जांच या कोई एक्शन नहीं लिया। जिम्मेदारों की चुप्पी बड़े सवाल खड़े करती है।
-इस जागी जनता तो भविष्य होगा खतरे में: सीवरेज का यह काम इतना घटिया हुआ है कि बरसात के दिनों में घरों से निकलने से डर लगता है। हर वक्त खतरा बना रहा है। इसके बावजूद भोली भाली जनता कुछ बोल नहीं पा रही। बता दें की आने वाले समय में सीवरेज लाइन और चैंबर की वजह जमीन धंसने की घटनाएं बढ़ सकती है। यह विकराल हादसों का कारण भी बन सकती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
24 September 2022 07:45 PM