29 April 2021 11:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम व तहसीलदार ने मिलकर गुरूवार को बड़ी संख्या में प्रतिष्ठान सीज किए। कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने के कारण इन प्रतिष्ठानों को सीज किया गया है। निगम कमिश्नर ए एच गौरी के निर्देशन में गठित राजस्व अधिकारी जगदीश खीचड़ की टीम ने ये कार्रवाईयां की। खीचड़ की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रानी बाज़ार चौराहा स्थित रिलायंस डिजिटल मार्ट, गोगागेट स्थित राजेंद्र ट्रेडर्स, गंगाशहर स्थित यदु बुक सेंटर, नोखा रोड़ स्थित गणेश इलेक्ट्रॉनिक, रीको रोड़ नं 5 स्थित पोपली टाईल्स व जयसूर्या टाईल्स सहित एक अन्य प्रतिष्ठान को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त आपणो जनरल स्टोर को भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर सीज कर दिया गया।
वहीं तहसीलदार सुमन शर्मा ने शराब की दुकान सहित सात दुकानें सीज की। वहीं एक विवाह आयोजक पर भी जुर्माना लगाया। एरिया मजिस्ट्रेट व तहसीलदार सुमन ने नोखा रोड़ स्थित मातेश्वरी वाइंस का औचक निरीक्षण किया था। जहां बैठक व्यवस्था की हुई थी तथा लोग भी मौजूद थे। शराब विक्रेता पर दस हजार का जुर्माना लगाते हुए उसे सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त किराणा, दूध सहित 6 अन्य दुकानों को कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर सीज कर दिया। इनसे दुकानों से कुल 2800 रूपए का जुर्माना वसूला गया। डागा पैलेस में बिना अनुमति पारिवारिक दावत का आयोजन किया गया था। जिस पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। तहसीलदार सुमन शर्मा के अनुसार समस्त कारवाईयों से 17800 रूपए जुर्माना वसूला गया।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM