25 April 2020 08:27 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तंबाकू गुटखा बेचते हुए तीन जने कोलायत पुलिस के हत्थे चढ़ गये। ये तीनों दुकानदार हैं। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस झझू गई, जहां मांगीलाल पुत्र बुधाराम जीनगर, रामलाल पुत्र छोटू लाल भार्गव व निसार खां पुत्र अल्लाह रखा के कब्जे से करीब चार दर्जन तंबाकू गुटखा आदि के पैकेट बरामद किए गए। चारों को गिरफ्तार करते हुए माल जब्त किया गया।
RELATED ARTICLES
14 August 2020 08:45 PM