27 April 2022 02:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के निर्देशों पर चल रहे बुलडोजर बाबा से शहर के अतिक्रमियों में हड़कंप मचा हुआ है। पीबीएम, केईएम रोड़, फड़ बाजार व रानी बाज़ार के बाद अब जस्सूसर गेट को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। आज कमिश्नर पवन के निर्देश पर दल बल के साथ पहुंची टीमों ने जस्सूसर गेट से सैटेलाइट अस्पताल तक के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में दुकानदारों ने 8-8 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। 5 फीट तक की स्थाई पक्की चौकियां, उसके बाद 2-3 फीट के पाटे सड़कों की चौड़ाई कम किए हुए थे। 8 फीट के अतिक्रमण के बाद ग्राहकों के वाहन भी सड़क घेर रहे थे। अब यह पूरा क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। स्थाई चौकियां पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने केवल दुकान के आगे के नाले को ढकने व 1-2 फीट तक की सीढ़ी बनाने की ही इजाजत दी है। बाहर काउंटर लगाना व चौकियां बनाना अनुमत नहीं होगा।
इस बीच अन्य बाजारों के अतिक्रमियों के भी हाथ पांव फूल चुके हैं। आशंका है कि आईएएस नीरज के. पवन अब अन्य बाजारों में भी बाबा बुलडोजर भेजेंगे। बता दें कि शहर में कोठारी अस्पताल से पूगल रोड़, सांखला फाटक से रेलवे स्टेशन, श्रीगंगानगर रोड़, जोशीवाड़ा, सिटी कोतवाली से बड़ा बाजार, जैन स्कूल रोड़, स्टेशन रोड़, बीकाजी की टेकरी वाली रोड़ व गोपेश्वर बस्ती से कुम्हारों की मोड़ तक अतिक्रमण हो रखा है। कहीं स्थाई तो कहीं अस्थाई, मगर अतिक्रमण जरूर है। सूत्रों की मानें तो सांखला फाटक से रेलवे स्टेशन, कोठारी रोड़ व पूगल रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की अर्जी संभागीय आयुक्त तक पहुंच चुकी है। वहीं श्रीगंगानगर रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया बताते हैं। गंगाशहर के गांधी चौक में भी कोरोना के बाद से अतिक्रमण बढ़ा है। यहां सब्जी वालों ने रास्ते ब्लॉक कर रखे हैं। जबकि यह गंगाशहर का ह्रदय स्थल है। अब देखना यह है कि संभागीय आयुक्त अतिक्रमण के खिलाफ चलाई गई ये मुहीम कहां तक ले जा पाते हैं। परकोटे के भीतरी शहर को अतिक्रमण मुक्त करना उतना आसान भी नहीं है। वजह, यहां राजनीतिक दबाव पुलिस व प्रशासन पर हमेशा से भारी रहा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
05 August 2025 03:52 PM