16 September 2020 05:41 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तीन राज्यों की उम्मीद पीबीएम अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के परिजन रोटी भी शुकून से नहीं खा पा रहे हैं। इन परिजनों को पशुओं की तरह कचरे और गंदगी में भोजन करना पड़ रहा है। पीबीएम परिसर के बदबूदार गंदगी वाले माहौल से निकलकर लोग पार्क में आते हैं, लेकिन यहां भी आस-पास गदंगी भरी होती है। मजबूरीवश इन्हें यहीं भोजन करना पड़ता है। ख़बरमंडी न्यूज़ के 'जागो जनता' अभियान के तहत घूम रहे कैमरे में इन्हीं हालातों का एक दृश्य कैद हो गया। ये वीडियो पीबीएम प्रशासन की कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करता है। विशाल क्षेत्र में फैले व विशेषज्ञ चिकित्सकों से भरे इस पीबीएम की सफाई व्यवस्था वर्षों से इसी तरह बदतर स्थिति में हैं। इस मामले में पीबीएम अधीक्षक से लेकर बीकानेर प्रशासन तक सभी खानापूर्ति में लगे हैं। ये खानापूर्ति भी आमजन के आंदोलनों को शान्त करने तक सीमित है। हालांकि आर्मोर नाम की कंपनी को पीबीएम की सफाई के करीब तीन करोड़ का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन ये सारे पैसे यूं ही बर्बाद हो जाते हैं। कंपनी की कामचोरी बरकरार रहती हैं, क्योंकि अधिकारियों का समर्थन मिला हुआ है। अब देखना यह है कि पीबीएम में सुधार किया जाता है या किसी बड़े जन आंदोलन का इंतज़ार। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
01 May 2020 12:13 PM