29 October 2021 11:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दीपावली के दौरान हादसाग्रस्त मरीजों की सेवा शुश्रूषा हेतु मारवाड़ जन सेवा समिति ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बार भी दीपावली पर दो दिवसीय हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि पीबीएम ट्रोमा सेंटर में 3 व 4 नवंबर को लगातार 48 घंटों तक समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। ये कार्यकर्ता जलकर इलाज हेतु आए मरीजों की सेवा करेंगे। उनका समय पर इलाज शुरू करवाने से लेकर दवा व जरुरी व्यवस्थाएं करवाने का जिम्मा उठाएंगे।
सचिव हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इसके संबंध में आज समिति ने बैठक की। जिसमें सारी रूपरेखा तय की गई। अलग अलग समय में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई गई। समिति इन दो दिनों में पूरी तरह अस्पताल प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहेगी। बैठक में डॉ एलके कपिल, नर्सिंग इंचार्ज जगदीश कालवा, कालू पांडे, बनवारीलाल रामावत, इमदाद, हरिसिंह पंवार, खेताराम, लक्की आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES