27 February 2020 04:08 PM
खबरमंडी न्यूज, बीकानेर। देशभर के बैंक एक बार फिर लंबे समय तक बंद रहने वाले हैं। आने वाले 8 -15 मार्च तक सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक अधिकारी का कहना है कि 8 मार्च से 15 मार्च के बीच सरकारी बैंकों में काम पूरी तरह से ठप्प रहने की आशंका है। दरअसल 8 मार्च को रविवार है, इसके बाद 9-10 मार्च को होली की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं, सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (AIBEA) ने अपनी मांगों को लेकर 11-13 मार्च तक देशव्यापी हड़ताल कर की घोषणा की है। वहीं 14 और 15 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में मार्च के दूसरे हफ्ते में कोई भी काम होना मुमकिन नहीं दिख रहा है। कुछ राज्यों में 9 मार्च को होली की छुट्टी नहीं है इसके कारण आंशिक रूप से काम हो सकता है।
यूनियन से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि बैंक कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग को लेकर हड़ताल में जा रहे हैं। दरअसल हर पांच साल में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी रिवाइज होती है। इन नियम के तहत सरकार ने 2012 में तो सैलरी रिवाइज किया था लेकिन उसके बाद इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। बैंक यूनियनों ने सरकार से दो साप्ताहिक ऑफ की मांग भी की थी, लेकिन इस मांग को भी पूरा नहीं किया गया है। इसीलिए बैंक कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल करने का फैसला किया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
05 August 2025 11:02 AM