28 September 2024 12:11 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) बीकानेर में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की आशंका है। बीकानेर रेल्वे स्टेशन से एक बच्चे को एक महिला द्वारा उठाकर ले जाने की घटना हुई है। घटना गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि करीब 2:20 बजे की है। इस समय बीकानेर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से एक महिला 6 वर्षीय सोनू को उठाकर ले गई।
जीआरपी बीकानेर के हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित के निर्देशानुसार बच्चे की तलाश शुरू गई। अलग अलग जगह की सीसीटीवी फुटेज देखी गई है।
सोनू के माता पिता जैसलमेर में काम करते हैं। सोनू के पिता बनेसिंह बंजारा व सोनू की मां गुड्डी देवी बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर सो रहे थे। वे रात 9 बजे सोए। इस दौरान आरोपी महिला भी वहीं सो रही थी। बाद में वह बच्चे को उठाकर ले गई।
रणवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे पता लगा कि महिला बच्चे को लेकर स्टेशन से पीबीएम होते हुए मेडिकल कॉलेज तक गई, वहां से वापिस अंबेडकर सर्किल होते हुए रेल्वे ग्राउंड तक आई। अंतिम फुटेज सुबह करीब 5:30 बजे तक की मिली। इसके बाद कोई फुटेज नहीं मिली है। जीआरपी पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही है।
आशंका है कि आरोपी महिला बीकानेर में ही कहीं है। इस महिला का लिंक किसी बच्चा चोर गैंग से भी हो सकता है।
फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। आपको भी इस खोजबीन का हिस्सा बनना चाहिए। इससे पहले कि ये गैंग किसी दूसरे बच्चे को उठाए आप इस महिला व बच्चे को ढ़ूंढ़ने की कोशिश कीजिए। अगर आपको कहीं भी यह महिला या बच्चा दिखे तो तुरंत जीआरपी पुलिस को इन नंबरों 9413127070 / 01512226155 पर सूचना दें।
RELATED ARTICLES