29 May 2020 05:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सभी कोरोना मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। रांगड़ी चौक के मुकीम बोथरा मोहल्ला, वैदों के चौक, सेवगों के चौक, तिलक नगर, नापासर व नोखा आदि क्षेत्रों के सभी मरीजों का इलाज सुपर स्पेशलिटी सेंटर में चल रहा है। आज सोशल मीडिया पर रांगड़ी चौक की महिला की कोरोना से मृत्यु होने की भ्रामक सूचना प्रसारित हुई थी। जिस पर विभाग ने स्पष्ट किया है कि रांगड़ी चौक की महिला ठीक है। बता दें कि कोरोना से मरने वाली महिला अपने परिवार सहित मुंबई रहती है। जिसका कोरोना काल में बीकानेर से कोई लेना देना ही नहीं रहा। प्रशासन ने अपील की है कि भ्रमित करने वाली सूचनाओं पर ध्यान न दें। ख़बरमंडी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों से बचकर समाज को भय से बचाये। ख़बरमंडी न्यूज़ कोरोना से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी आपको बिना किसी भ्रामक पुट के उपलब्ध करवाता रहेगा। बता दें कि गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना मरीजों की पहचान उजागर नहीं की जा सकती, इसलिए किसी भी मरीज का नाम अथवा पहचान उजागर न करें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM