03 September 2020 10:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सहकारी समिति के ठेकेदार द्वार 86 लाख रूपए की मूंगफली के गबन का मामला सामने आया है। घटना पर क्रय विक्रय सहकारी समिति दंतौर के विक्रेता नाहर सिंह ने दंतौर थाने में सोमराज पुत्र भाकरराम विश्नोई के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया परिवहन एजेंट सोमराज द्वारा कुल 1706.42 क्विंटल मूंगफली के गबन की बात सामने आई है। जिसकी कीमत 86 लाख रूपए बताई जा रही है। दरअसल, परिवहन एजेंट द्वारा समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदी गई मूंगफली को मंडी से एफबीआई अथवा अन्य सरकारी वेयरहाउस तक पहुंचाया जाता है। जिसकी रसीद पुनः मंडी समिति को जमा करवानी होती है। लेकिन आरोपी द्वारा जितनी मूंगफली उठाई गई उतनी वेयरहाउस में जमा नहीं करवाई गई। यह माल अलग अलग मदो का बताया जा रहा है। धारा 420 व 409 भादंसं के तहत दर्ज इस मामले की जांच थानाधिकारी चंद्रभान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे ही मामले नापासर व बज्जू में भी कुछ समय पूर्व दर्ज हुए थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM