05 January 2022 10:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेशभर में 7 जनवरी से लागू होने वाली कोविड गाइडलाइन एक बार फिर अपने नये स्वरूप में आ चुकी है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ा फैसला लेते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। ऐसे में एक मोर्चे पर कोरोना नियंत्रण में मदद मिलेगी। बता दें कि इस अभियान के तहत गांव गांव चल रहे शिविरों में भीड़ एकत्र होती है।
इसके अतिरिक्त जयपुर नगर निगम क्षेत्र की स्कूलों की तरह जोधपुर नगर निगम क्षेत्र की स्कूलों में भी 17 जनवरी तक ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आठवीं कक्षा तक ऑनलाइन एजुकेशन ही करवाई जा सकेगी। शेष सभी नियम पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही हैं। देखें अपडेटेड गाइडलाइन
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
12 November 2023 09:29 AM