23 February 2021 10:54 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़कों पर बसों की तानाशाही का जानलेवा मामला सामने आया है। इस बार बसों की तानाशाही का शिकार यातायात पुलिस का हैड कांस्टेबल हुआ। गनीमत रही कि वह बच गया। दरअसल, सोमवार दोपहर म्यूजियम के पास यातायात पुलिस ने बस को रुकवाया। लेकिन जैसे ही चालान करने लगे चालक ने बस भगा ली। पुलिस ने आगे जाकर बस को फिर रुकवाने की कोशिश की मगर चालक नहीं रुका। इसके बाद हल्दीराम प्याऊ के पास जब हैड कांस्टेबल हरिराम ने बस को रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने जानबूझकर बस हैड कांस्टेबल पर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि हैड कांस्टेबल ने कूदकर जान बचा ली। हालांकि पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी चालक को धर दबोचा। आरोपी बीदासर निवासी भंवरलाल पुत्र छगनाराम जाट के खिलाफ धारा 307 व 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हाइवे पर बस आदि बड़े वाहनों की तानाशाही इतनी अधिक है कि ओवरटेक के दौरान सामने आ रहे छोटे वाहन को चपेट में ले लेते हैं। देखा गया है कि अधिकतर बस चालक देखकर भी अनदेखी करते हैं। ऐसे में छोटे वाहन चालक के लिए जान बचाने का एकमात्र विकल्प पूरी तरह साइड हो जाना ही होता है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
28 December 2023 08:54 PM