07 July 2025 10:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पहली ही बरसात ने बीकानेर में हादसों की झड़ी लगा दी जबकि सावन तो अभी आना ही बाकी है। सोमवार को पहली बरसात के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा पूरी तरह से ढ़ह गया। प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी के अनुसार इस परिसर में वीसी रूम है, वहीं आईटी सैल भी इसी में चलता है। इसके अलावा भी एक दो विभाग इसमें चलते हैं। गनीमत रही कि सोमवार को कोई वीसी नहीं थी। वहीं जब हादसा हुआ, उस वक्त यह परिसर खाली हो चुका था। आमतौर पर यहां 15-20 लोग रहते हैं।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज की यह एक इमारत है जो गिरी है, लेकिन पीबीएम व मेडिकल कॉलेज में ऐसी कई इमारतें व परिसर है, जो कभी भी गिर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के पास स्थित सुपर स्पेशियलिटी के वार्ड में भी आज पानी भर गया। जबकि यह बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं है। यहां वार्ड की छत्त बरसात का पानी टपकने लगा, वार्ड पूरा भर गया। मनोज नाम के मरीज परिजन ने शिकायत की। मनोज का आरोप है कि स्टाफ ने कहा कि मरीज को छोड़कर आप सभी बाहर चले जाओ, यह छत्त कभी भी गिर सकती है।
हमारी सबसे पहली जरूरत पुरानी इमारतों को दुरूस्त करना है। लेकिन हकीकत यह है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन हो या पीबीएम प्रशासन हो या फिर शासन हो, कोई भी धरातल पर ना तो निरीक्षण करते हैं, ना ही समाधान करते हैं। हम आपके साथ मेडिकल कॉलेज की धराशाई इमारत का वीडियो भी साझा कर रहे हैं तो सुपर स्पेशियलिटी का वीडियो भी साझा कर रहे हैं, जहां कभी भी हादसा हो सकता है। देखें दोनों वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM