11 May 2021 11:44 PM
-रोशन बाफना की रिपोर्ट
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में लगातार दूसरे साल भी कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगे नर्सेज के मान-सम्मान की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। 2018 में प्रदेशभर के नर्सेज ने पदनाम परिवर्तन की मांग उठाई थी। मांग थी कि नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर व प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पदनाम मिले। मान-सम्मान की इसी मांग को लेकर आज सुबह से ही प्रदेशभर के नर्सेज ने ट्वीटर पर हैशटैग अभियान छेड़ दिया है। राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता व बीकानेर जिलाध्यक्ष रमजान तंवर ने बताया कि यह अभियान प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी के आह्वान पर शुरू किया गया है। 11 मई सुबह 10 बजे से चला यह अभियान 12 मई रात आठ बजे तक चलेगा।
बता दें कि दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में नर्सेज को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है। लेकिन प्रदेश सरकार ने 60 हजार नर्सेज की इस मांग पर अभी तक कोई प्रगति नहीं दी है। जबकि इस आदेश में किसी तरह का वित्तीय भार भी नहीं पड़ना है। 2020 के कोरोना काल के दौरान विधायकों व मंत्रियों ने इस मांग को पूरा करने की अनुशंसा मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री ने भी अपनी वीसी में बार बार जल्द आदेश करने का आश्वासन दिया। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने तो 16 मई 2020 को एक ट्वीट कर एक दो दिन में फैसला लेने की बात भी कही। इस 16 मई को मंत्री के ट्वीट की वर्षगांठ है मगर अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।
सवाल यह है कि जो नर्सेज कोविड काल में लगातार दूसरे साल भी खुद को खतरे में डालकर सेवा में लगा है उसको सम्मान देने में इतना वक्त लगाना सही है? बता दें कि नर्सेज ने कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के खतरे को मोल लेकर सच्ची देशभक्ति निभाई है। इन अस्पतालों में सर्वाधिक समय देने वालों में नर्सेज है। ऐसे में सरकार को भी तुरंत प्रभाव से नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर सम्मान प्रदान करना चाहिए।
ख़बरमंडी न्यूज़ नर्सेज की इस मांग का समर्थन करता है। हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हैं कि सच्ची देशभक्ति की नजीर पेश करने वाले नर्सेज को अब नर्सिंग ऑफिसर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पदनाम का तोहफा दिया जाए क्यूंकि कोरोना काल में इनका कार्य भी सरहद की रक्षा में जान दांव पर लगाने वाले वीर सैनिक से कम नहीं है।
आप भी नर्सेज के मान-सम्मान से जुड़े इस अभियान में सहभागी बनें। आप इस #Change_The__Designation_Of_Nurses_In_Rajasthan के साथ अपील कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
27 May 2020 11:49 AM