01 October 2020 07:18 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सैलरी अटकाने वाले पीबीएम ठेकेदार का पीएफ से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। मामला पीबीएम के राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आर के मानव संस्थान नाम की फर्म ने यहां दो बीएससी व चार एम एससी नर्सिंग लगा रखे हैं। लेकिन दो माह से इन्हे़ सैलरी नहीं दे रहा, वहीं पीएफ तो चार माह से जमा नहीं करवाया है। आंतरिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जब मानव संस्थान का मालिक बिल पास करवाने कॉलेज गया, तो काफी गहमागहमी हुई। कॉलेज मैनेजमेंट ने बकाया सैलरी व पीएफ को लेकर बिल पास करने से मना कर दिया। आरोप है कि आर के मानव संस्थान का हिसाब साफ सुथरा नहीं है। इसी वजह से मैनेजमेंट कड़ाई बरत रहा है। सूत्रों के मुताबिक आर के मानव संस्थान के हिसाब में हर जगह ही लफड़ा है। कई कई माह तक सैलरी अटकाना व पीएफ जमा न करवाने का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। कुछ समय पहले भी पीएफ से जुड़े एक मामले में संस्थान के खिलाफ शिकायत हुई थी, जिसमें विभाग ने जवाब तलब किया तथा पीएफ जमा करवाने के लिए पाबंद किया। उक्त मामले में संस्थान ने स्वीकार किया कि उन्होंने पीएफ जमा नहीं करवाया। देखें सबूत
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM