03 October 2025 12:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। आमजन पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहा है। गंगाशहर नई लाईन और पुरानी लाईन क्षेत्र में तीन चोरों का एक गैंग सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त दो चोरों का दूसरा गैंग भी सक्रिय होने की आशंका है।
पिछले 10-15 दिनों में इन तीनों चोरों ने कई घरों के ताले तोड़े और कई जगह ताले तोड़ने का प्रयास किया। ये तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं, तथा मौका मिलते ही ताला तोड़कर हाथ साफ कर लेते हैं।
गंगाशहर की नई लाईन में हरिराम जी मंदिर चौक के पास की तीन गलियों में इन चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। महेश नाहटा के बंद घर के ताले तोड़ने का प्रयास किया। कमल चंद के घर से नल और बिजली के तार चुरा ले गए। वहीं मूलचंद के यहां भी चोरी की।
इसी तरह पुरानी लाईन की दफ्तरी गली से सारड़ा चौक क्षेत्र में 8-10 घरों को निशाना बनाने की ख़बर है। नरेंद्र, धर्म, मांगीलाल, सत्यप्रकाश सहित 8-10 घरों में चोरी व चोरी का प्रयास किया गया है।
वहीं पुरानी लाईन रोशनी घर के पीछे दो घरों में दिनदहाड़े भी चोर घुसे। यहां पर चोर कुछ दिनों पहले सुबह 6 बजे निर्मल डागा के घर घुसे। उसके बाद दूगड़ के यहां घुस गये। हालांकि यहां छोटी मोटी चीज़ें ही हाथ लगी। घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बता दें कि कुछ माह पूर्व टैक्सी में आने वाले एक चोर ने खूब तांडव मचाया था। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
06 January 2024 09:01 PM