19 August 2025 11:18 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। धर्म नगरी छोटी काशी बीकानेर को वेश्यावृत्ति के धंधे ने कलंकित कर दिया है। उसकी वजह है बीकानेर के चप्पे चप्पे पर खुले वेश्यालय। यह वेश्यालय सीधे तौर पर वेश्यालय नहीं है बल्कि स्पा मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यालय हैं।
अब कोटगेट पुलिस व सीआईडी विशेष शाखा ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए विदेशी लड़कियां लेकर आए स्पा सेंटर संचालक विशाल मेहता व बिल्डिंग मालिक विक्रांत गुप्ता के खिलाफ मुकदमा 7/14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि रानी बाजार पुल के नीचे गोपाली सदन में लंबे समय से इटालियन स्पा सेंटर नाम से स्पा चल रहा है। यहां पर थाइलैंड की दो युवतियां लाईं गई थी। विदेशी युवतियों अथवा महिलाओं को रुकवाने की जानकारी 24 घंटे के अंदर देनी होती है। लेकिन स्पा संचालक ने इसकी सूचना नहीं दी, इस पर सीआईडी विशेष शाखा ने संज्ञान लेते हुए कोटगेट पुलिस के साथ स्पा सेंटर में दबिश दी, तो वहां दो विदेशी युवतियां पाई गई। दोनों युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया गया, जहां आज उनके बयान होंगे। वहीं स्पा संचालक व बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मुकदमा कर जांच सब इंस्पेक्टर गौरव बोहरा को दी गई।
बता दें कि विदेशी को घर, होटल, गेस्ट हाउस या कहीं भी रुकवाने से पहले सी फॉर्म भरा जाना अनिवार्य है। 24 घंटे के भीतर संबंधित विभाग को जानकारी भी देनी होती है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यहां विदेशी युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के लगभग सभी स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा है। ऐसे कई स्पा है जहां विदेशी युवतियों व महिलाओं से भी वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि स्पा सेंटरों में कार्यरत ये युवतियां व महिलाएं किसी भी प्रामाणिक संस्थान से प्रशिक्षित नहीं है। जब प्रशिक्षित ही नहीं है तो स्पा मसाज कैसे कर सकती है? इसका जवाब यह है कि यहां मसाज तो केवल बहाना है, असल में यहां वेश्यावृत्ति ही होती है। अब देखना यह है कि बीकानेर पुलिस बीकानेर को इस वेश्यावृत्ति की गंदगी से मुक्त करवा पाती है या नहीं!
RELATED ARTICLES