25 February 2022 09:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में रविवार को निशुल्क हड्डी, मनोरोग व स्त्री चिकित्सा जांच शिविर आयोजित होने जा रहा है। डॉ पंकज मोहता ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। हड्डी, मानसिक व स्त्री रोगों की जांच के साथ परामर्श व इलाज भी दिया जाएगा। शिविर में डॉ शेखर भार्गव, डॉ पंकज मोहता व डॉ आरती काबरा से परामर्श मिल सकेगा।
कैंप के दौरान रक्त संबंधी जांच, एक्स-रे की सुविधा भी रहेगी। वहीं घुटना दर्द के मरीजों को फिजियोथेरेपी भी निशुल्क दी जाएगी। इस दौरान कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉक इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाएगा। मानसिक रोगियों का बिना दवा के केवल साईकोथैरेपी से इलाज किया जाएगा।
मोहता के अनुसार शिविर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा। इसके तहत डॉ आरती सुबह 8 से 10, डॉ शेखर 10 से 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। पंजीयन के लिए 9461473156 व 7976728550 पर संपर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
10 September 2021 11:38 AM