21 June 2020 10:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोविड संदिग्धों व चिकित्सा कर्मियों के भोजन की व्यवस्थाओं से पहले ही पल्ला झाड़ चुके बीकानेर प्रशासन की लज्जा देने वाली तस्वीर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में बने कोविड सुपर स्पेशलिटी सेंटर की हालत एक सामान्य वार्ड की तरह हो चुकी है। उससे भी बड़ी और आत्मा को झकझोर देने वाली बात यह है कि यहां मरीजों को दाने-पानी के लिए भी घंटों तड़पना पड़ता है। आज बीजेपी शहर महामंत्री मोहन सुराणा को शिकायत मिली कि सेंटर में मरीजों को भूख से तड़पना पड़ रहा है। उनके सींथल निवासी रिश्तेदार भी इस सेंटर में भर्ती है। इस पर वे वहां खाना देने पहुंचे। रात के साढ़े नौ बजे चुके थे, लेकिन वहां भोजन नहीं पहुंचा था। मरीजों से बात करते हुए वीडियो बनाया गया। वीडियो में एक मरीज के मोबाइल में 9:32 का समय साफ तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस सेंटर में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ व नागौर जिलों के मरीज भी आते हैं। वहीं अभी भर्ती मरीजों में एक दस साल का बालक भी है। वहीं यहां गंदगी का ढ़ेर भी लगा है। कोरोना पीड़ितों से इस तरह की अमानवीयता प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है। सुराणा के अनुसार कलेक्टर व प्रिंसिपल से बात की गई, मगर दोनों ने कहा कि जानकारी नहीं है पता करके बताते हैं। सवाल यह है कि इस दुर्दशा की जिम्मेदारी किसकी है???
कोविड सेंटर में चाय के नाम पर गर्म पानी दिया जाता है, वह मरीजों तक पहुंचते पहुंचते ठंडा हो जाता है। भोजन सात बजे तक पहुंचना चाहिए, जो साढ़े नौ तक भी नहीं पहुंचा। कलेक्टर व प्रिंसिपल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सोमवार को मंत्री के समक्ष विरोध किया जाएगा।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
13 April 2020 09:31 PM
