17 July 2021 06:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को कटला चौक से हटाने का मामला सुप्रीमकोर्ट चला गया है। स्ट्रीट वेंडर योगेश ने नोखा नगर पालिका, राजस्थान सरकार व यूनियन ऑफ इंडिया को पार्टी बनाया है। परिवादी ने बताया कि नगर पालिका ने बिना किसी नोटिस के अचानक कार्रवाई कर दी। पालिका ने कार्रवाई के तहत सभी तरह के स्ट्रीट वेंडर्स को बिना सुनवाई के हटा दिया। जिससे इस गरीब तबके पर बड़ा संकट आ गया है। इन वेंडर्स को पालिका ने वाटर बॉक्स की जमीन पर स्थान आवंटित किया है, जोकि नियमानुसार सही नहीं है। पालिका ने आवंटन की प्रक्रिया भी नहीं अपनाई। इसी स्थान पर जल संग्रहण भी होता है जो नोखा में सप्लाई होता है। सुरक्षा मानकों के अनुसार ऐसी जगह पर वेंडिंग नहीं हो सकती।
परिवादी का कहना है कि कोरोना का ख़तरा अभी भी मंडरा रहा है। बावजूद इसके वाटर बॉक्स की जगह पर रेहड़ी वालों को जगह दे दी गई है। वहीं गलत स्थान के चयन से गरीब स्ट्रीट वेंडर्स की आमदनी खत्म सी हो गई है।
बता दें कि स्ट्रीट वेंडर्स ही वो तबका है जो किसी भी शहर के गरीबों को सस्ती वस्तुएं उपलब्ध करवाता है। अगर स्ट्रीट वेंडर्स ना हो तो उस शहर का गरीब तबका तबाह हो जाजगा। बड़ी दुकानें सस्ती चीजें उपलब्ध नहीं करवा सकती। इन सब के बावजूद शहरी प्रशासन स्ट्रीट वेंडर्स पर ही कार्रवाई करता है, जबकि बड़ी दुकानें खुलेआम अतिक्रमण करती है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM