02 July 2023 02:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर आमद से पहले श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में शिक्षिका द्वारा नाबालिग बालिका को भगा ले जाने से अशांति का माहौल पनप गया है। पुलिस मामले को लेकर अलर्ट हो गई है। सामुदायिक भिन्नता की वजह से मामले में सामुदायिक रंग चढ़ रहा है। शनिवार को एक समूह विशेष ने घटना से नाराज़गी जताते हुए प्रदर्शन भी किया। देर रात एसपी तेजस्वनी गौतम को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचना पड़ा, तब जाकर मामला एकबारगी शांत हुआ। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षिका 21 वर्षीय निदा बहनिम के खिलाफ अपहरण की धाराओं 363 व 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार निदा और साढ़े सत्तरह वर्षीय बालिका का एक दूसरे के घर आना जाना था। दोनों एक ही स्कूल में हैं। निदा एजी मिशन यानी अब्दुल गफ्फूर मिशन स्कूल में शिक्षिका है, वहीं बालिका यहां 12वीं की छात्रा है। इस स्कूल को रजनीश कौशिक चलाता है, उसने इस स्कूल को 15 साल के अनुबंध पर ले रखा है।
30 जून को नाबालिग गायब हो गई। बाद में पता चला कि निदा उसे बहला फुसलाकर भगा ले गई है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी नाबालिग को उसकी सहमति अथवा मर्जी के खिलाफ भगा ले जाना दंडनीय अपराध है। ख़बर लिखने तक बालिका और शिक्षिका की तलाश जारी थी। अभी तक दोनों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक साईबर की टीम को भी एक्टिव किया गया है। बता दें कि 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौरंगदेसर में सभा करेंगे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
05 December 2021 11:00 AM