14 October 2021 01:23 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर एसपी( पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित प्रदेश के 39 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आधीरात के बाद जारी सूची में बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) सिविल राइट्स जयपुर लगाया गया है। बीकानेर के नये एसपी अब योगेश यादव होंगे। यादव को एसपी एटीएस जयपुर से बीकानेर लाया जा रहा है। संभाग के श्रीगंगानगर का एसपी भी फिर बदल दिया गया है। श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को पाली एसपी लगाया गया है। श्रीगंगानगर के नये एसपी आनंद शर्मा होंगे। बता दें कि पूरे प्रदेश के कुल 39 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। एसपी प्रीति चंद्रा का तबादला उस समय किया गया है जब एसपी के भाई की ज़मीन से जुड़े विवाद को लेकर जेएनवीसी थानाधिकारी व तीन अन्य के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज हो गया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
19 March 2021 06:33 PM