28 September 2021 12:01 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़क पर बस का इंतज़ार कर रहे व्यक्ति को लापरवाह ट्रक ने मौत के घाट उतार दिया। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। दोपहर साढ़े तीन बजे शेरेरा निवासी मातूराम पुत्र हजारीराम अपनी दोहिती उर्मिला व गांव के निवासी बीरबलराम सहित अपने रिश्तेदार हेमासर निवासी मगनलाल पुत्र श्रीराम के ऑटो में बैठकर आ रहा था। होटल सिजराल के पास तीनों उतर गए। मगनलाल के अनुसार तीनों सड़क किनारे बसे का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आए ट्रक नंबर आरजे 10 जीए 3936 ने किनारे खड़े मातूराम को टक्कर मार दी। मातूराम घायल हो गया। गंभीर घायल मातूराम को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एलसी हरफूल ने बताया कि मगनलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 304 ए व 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई बीरबलराम को दी गई है। मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
27 September 2022 02:43 PM