11 August 2020 06:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार की पहली कोरोना रिपोर्ट ने होश उड़ा दिए हैं। अभी आई रिपोर्ट में 102 पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव आचार्य चौक, मरोठी सेठिया मोहल्ला, नत्थूसर गेट, नियर जेल टंकी, गोगागेट पशु चिकित्सालय के सामने, विश्वकर्मागेट, किक्काणी व्यास चौक, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, रिड़मलसर, देशनोक, उदयरामसर, पवनपुरी, केके कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, कीर्ति स्तंभ, रानीसर, कमला कॉलोनी, कानासर, माजिसा का बास, सरदियाबास, फड़ बाजार, रतन सागर कुंआ, इद्रा कॉलोनी, हनुमान हत्था, चोपड़ा स्कूल गंगाशहर, करणी नगर, बंगला नगर, सुरदासानी गली, साले की होली, झंवरों की गली, गीता रामायण पाठशाला व जस्सूसर गेट क्षेत्र के हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM