24 January 2026 05:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। गंगाशहर पुलिस ने सीओ हिमांशु शर्मा व थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल कर ली है।
पुलिस ने छीना-झपटी, नकबजनी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेमरतन ढ़कनिया, चौपड़ा बाड़ी निवासी धर्मा सोनी, चांदमल बाग क्षेत्र निवासी नरेंद्र ओझा, अभय जाट व रामदयाल जाट के रूप में हुई है।
इसमें अभय जाट व रामदयाल जाट वांटेड बदमाश है। पुलिस इनकी काफी समय से तलाश कर रही थी। वहीं प्रेमरतन ढ़कनिया कुख्यात चोर है। इसके खिलाफ 66 मुकदमें हैं। इसने अपना अधिकतर जीवन ही चोरी करने में निकाला है।
वहीं धर्मा सोनी के खिलाफ 18 व नरेन्द्र ओझा के खिलाफ 7 मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गंगाशहर क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग व चोरी की काफी वारदातें हो रही है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी व स्नेचिंग की कई वारदातें खुलने की उम्मीद है। पुलिस ने इन पांच के अतिरिक्त दो आरोपियों को 151 में गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रामस्वरूप उर्फ रामा व रोहित सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों से पूछताछ जारी है।
RELATED ARTICLES
24 January 2026 05:47 PM
