27 January 2025 03:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़ बीकानेर। शीतलहर का प्रकोप कम होने के साथ ही अब स्कूलों के समय को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा लगाई गई पाबंदी हटा दी गई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में शीतलहर का प्रभाव कम होने को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय और गैर राजकीय (निजी) विद्यालयों, सीबीएसई विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों के शैक्षणिक समय में किए गए बदलाव के आदेश को प्रत्याहारित किया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान तथा शीतलहर के मध्य नजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय और गैर राजकीय (निजी ) विद्यालयों ,सीबीएसई विद्यालयों , आंगनबाड़ी केंद्रों मदरसों का शैक्षणिक समय आगामी आदेशों तक प्रातः 10 से 3 बजे तक निर्धारित किया गया था। चूंकि अब शीत लहर का प्रभाव कम हो गया है इसे ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी को जारी किए गए आदेश को प्रत्याहारित किया गया है।ऐसे में अब स्कूल अपने स्तर पर समय में बदलाव कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM