28 August 2020 10:36 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट स्थित पीआर ज्वैलर्स से लाखों की चोरी मामले में पुलिस को पहली सफलता मिल गई है। चोरी 20 जून से 22 जून के बीच हुई थी। जिसके बाद नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच उनि जगदीश सिंह को दी गई। पुलिस को नामजद आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली, लेकिन जांच के दौरान बंगला नगर निवासी दीपू उर्फ दीपू सरदार की संलिप्तता की बात सामने आई। पुष्टि होने पर आरोपी को एफसीआई गोदाम से दबोचा गया। आरोपी पर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक अब पुलिस को एक कड़ी मिल गई है, इससे वे मुख्य आरोपी तक पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद कृष्णियां के निर्देशों पर एएसपी पवन मीणा व सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशन व थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ के सुपरविजन में उनि जगदीश सिंह ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। जगदीश की टीम में रामनिवास कानि, मुखराम कानि, जगदीश कानि व महेंद्र कानि सहित सायबर एक्सपर्ट दलीप कानि की शामिल थे। पुलिस के अनुसार मुखराम व रामनिवास की इस मामले में विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
11 September 2024 11:44 AM