21 April 2021 09:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम के कोविड अस्पताल से होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है। यह लापरवाही की इंतेहा है। इस तरह से तो पीबीएम व इसके आस पास जाना ही ख़तरनाक हो जाएगा। दरअसल, आज शाम पीबीएम के कोविड अस्पताल से निकला एक व्यक्ति खुलेआम घूमते दिखा। संभवतया यह व्यक्ति किसी कोरोना पॉजिटिव का परिजन रहा होगा। ख़बरमंडी न्यूज़ के प्रतिनिधि ने जब इसे देखा तो नज़र रखी। इस व्यक्ति ने पीपीई किट पहन रखी थी। यह अस्पताल परिसर से होते हुए बाहर सड़क तक आया। इस दौरान इसने पीक भी थूकी। फिर किसी से एक टिफिन लेकर अंदर चला गया। बता दें कि मरीजों के पास जाने वालों को यूज एंड थ्रो पीपीई किट पहना दी जाती है। जिसे बाहर निकलते ही डिस्पोज करना होता है। लेकिन यह व्यक्ति उसी किट में इधर उधर घूम रहा था ऐसे में यह किसी को भी संक्रमित कर सकता है।
जब आस पास की दुकानों से पता किया तो बताया गया कि ऐसा हर रोज होता है। मरुज़ परिजन अंदर जाते हैं, वापिस पीपीई किट में बाहर आकर चाय पानी करते हैं। लोगों से मिलने भी आते हैं। इस तरह इधर उधर घूमना आम बात है।
सवाल यह है कि अस्पताल इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर रहा है। हमने इस कारनामे के दो वीडियो भी बनाए हैं, ताकि लापरवाहों का सच सामने आ सके, देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
27 October 2022 11:20 AM
