21 September 2022 12:01 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर एन एच 62 से आ रही है। गुरुजनों का अभाव झेल रहे ग्राम सोढ़वाली के सरकारी स्कूल के बच्चे शिक्षकों की मांग लेकर पैदल यात्रा पर हैं। बताया जा रहा है कि लूणकरणसर तहसील के सोढ़वाली की सरकारी स्कूल में करीब 15 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। ऐसे में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। पिछले पांच दिनों तक बच्चों ने धरना लगाया मगर आंख मूंदे बैठे लूणकरणसर के स्थानीय प्रशासन को कुछ नहीं दिखा। आरोप है कि किसी अधिकारी ने सुध तक नहीं ली। ऐसे में आज सुबह ही छात्र छात्राएं जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने के लिए पैदल ही निकल पड़े। शिक्षकों की मांग लेकर करीब साठ किलोमीटर की पैदल यात्रा का संभवतया यह पहला मामला है। सूत्रों के मुताबिक रात तक सभी बच्चे करीब पचास किलोमीटर का सफर तय कर खारा पहुंच चुके थे। पैदल चलते चलते बच्चों के पांवों में छाले निकल आए। जानकारी के अनुसार रात्रि विश्राम भी सड़क किनारे एक स्थान पर दरियां व बिस्तर लगाकर किया जा रहा है। हालांकि बच्चों के पैदल ही जिला मुख्यालय की ओर निकलने जानकारी पाकर स्थानीय अधिकारी समझाइश के लिए भी पहुंचे। समझाइश भी की मगर बात नहीं बनी।
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार के निवेदन पर मेडिकल टीमें खारा स्थित विश्राम स्थल पहुंची। डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि बच्चों की मरहम पट्टी की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला बीकानेर पश्चिम से विधायक हैं। बीकानेर उनका गृह जिला है। इसके बावजूद अध्यापकों की कमी से शिक्षा प्रभावित हो तो सवाल खड़े होते हैं। अध्यापकों की मांग पूरी करवाने के लिए स्कूल छात्र छात्राओं को साठ किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़े तो यह मामला बेहद गंभीर है। शिक्षा मंत्री को तुरन्त इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM