26 October 2022 01:15 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। साईबर फ्रॉड के मामलों में कुख्यात जामताड़ा के गैंग ने बीकानेर की श्री वूलन इंडस्ट्रीज के अकाउंट से 36 लाख 60 हजार 985 रूपए निकाल लिए हैं। श्री वूलन के मालिक कमल किशोर कोठारी ने कोटगेट थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक घटना दीपावली के दिन की है। दरअसल, कंपनी के कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि आपका बिजली बिल बकाया है, तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें, अन्यथा आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कर्मचारी ने तुरंत उस नंबर पर कॉल किया। कर्मचारी को यह नहीं पता था कि सामने कोई फ्रॉड है। कर्मचारी ने कहा कि उनकी कंपनी का बिल भरा हुआ है, कुछ भी बकाया नहीं है। फ्रॉड ने कहा कि बिल अपडेट नहीं होगा, अपडेट करना पड़ेगा। ऐसा कीजिए कि आप कंप्यूटर पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कीजिए। कर्मचारी बातों में आ गया और उसने एनी डेस्क डाउनलोड कर फ्रॉड को एक्सेस दे दिया। इसके बाद फ्रॉड ने नेट बैंकिंग की यूजर आईडी व पासवर्ड मांगा, वो भी दे दिया गया। इसके बाद जन्म तिथि मांगी गई। जन्म तिथि मांगने पर कर्मचारी को शक हुआ। उसने कॉल काटकर तुरन्त चैक किया, लेकिन तब तक फ्रॉड बहुत बड़ी ठगी कर चुका था। कंपनी के अकाउंट से 36 लाख 60 हजार 985 रूपए निकल चुके थे।
हालांकि कर्मचारी ने अब समझदारी दिखाते हुए तुरंत ही इधर उधर फोन घुमाए। अकाउंट फ्रीज करवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्री वूलन के इस बैंक अकाउंट में करोड़ों रूपए थे, अगर कर्मचारी बात समझने में थोड़ी और देरी करता तो करोड़ों का चूना लग जाता।
बताया जा रहा है कि यह ठगी प्रदेश की सबसे बड़ी साईबर ठगी है। बीकानेर पुलिस की साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल दीपावली के दिन से ही ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी देवेंद्र सोनी ने बताया कि यह ठगी झारखंड के जामताड़ा से हुई है। बता दें कि जामतारा एक नक्सली क्षेत्र है, जहां पुलिस एक्शन अमूमन नामुमकिन सा ही है। जामतारा साईबर ठगों का बड़ा गढ़ है, इसे साईबर क्राइम की राजधानी भी कहा जाता है। यह इतना अधिक कुख्यात है कि इस पर बड़ी संख्या में वेब सीरिज व फिल्में भी बन चुकी है।
साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल पैसे रिफंड करवाने की ओर प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बिजली बिल बकाया बताकर कनेक्शन काटने के मैसेज लंबे से समय से आमजन का सरदर्द बने हुए हैं। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं। उपभोक्ताओं के साथ फ्रॉड होना कहीं ना कहीं बीकानेर नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करवाने वाली कंपनी बीकेईएसएल की सेवा में कमी का भी नतीजा है। कंपनी द्वारा आवश्यक जागरुकता नहीं फैलाई जा रही। ऐसे में भोलेभाले उपभोक्ता ऐसे ठगों का शिकार बन जाते हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
28 March 2022 11:40 PM