19 September 2020 05:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार की पहली कोरोना लिस्ट ने कोटगेट थाने में हड़कंप मचा दिया है। अभी आए 89 पॉजिटिव में आठ पॉजिटिव कोटगेट थाने के पुलिसकर्मी हैं। यहां इससे पहले अलग अलग समय में 12 पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त तेरह संदिग्ध क्वॉरन्टाइन हुए थे, जिसमें से आठ और पॉजिटिव आ गये। इसके अतिरिक्त सर्वोदय बस्ती, रामपुरा गली नंबर 19, उदयरामसर, गंगाशहर बोथरा चौक, डागा गेस्ट हाउस के पीछे, सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर के पास, गोपेश्वर बस्ती, भीनासर सामुदायिक भवन के पास, लेघा बाड़ी श्रीरामसर, मुरलीधर, स्वामी मोहल्ला जस्सूसर गेट, ईदगाह बारी, त्रिपोलिया गली बैदों का चौक, राधा बाग, मूंधड़ा बगीची, माताजी मंदिर सुभाषपुरा, विवेक नगर, राजमाता का नोहरा दीनदयाल मार्ग, वल्लभ गार्डन, कुचीलपुरा, यूपीएचसी 7 के पास, गांधी कॉलोनी, तिलक नगर, इंद्रप्रस्थ, हरीराम मंदिर गिन्नाणी, करणी नगर पुलिस कॉलोनी, पिंक मॉडल स्कूल, जस्सूसर गेट, एमपी नगर, वैद्य मघाराम कॉलोनी, रजनी हॉस्पिटल, सोनगिरी कुंआ, कोठारी अस्पताल, मोहता चौक, जेलरोड़, रानी बाजार, जेएनवीसी, नोखा, पवनपुरी, नाल, गोपीनाथ मंदिर, पटेल नगर, पवनपुरी, त्यागी वाटिका, नत्थूसर बास, उस्तां बारी, गोविंद नगर, मरोठी सेठिया मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़ 3 व साले की होली से पॉजिटिव आए हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
06 December 2021 11:06 PM